इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? | इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?

क्या आप भी इसी बात से परेशान है कि इंस्टाग्राम से वीडियो/फोटो कैसे डाउनलोड करें ? अगर आपका जवाब हां है तो आज हम आपको बताएंगे कि instagram se video or photo kaise download kare (how to download instagram video in hindi)

 Instagram दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम पर आप सिर्फ फोटो और वीडियो को लोगो के साथ साझा कर सकते है यहां पर लोग अपने फोटो और वीडियो और कई लोग यहां पर funny memes और कॉमेडी विडियो को भी शेयर करते है जिनमे से हमे कुछ funny memes और वीडियो हमे पसंद भी आ जाते है तो हम उन्हे अपनी गैलरी मे डाउनलोड करना चाहते है प पर इंस्टाग्राम के द्वारा ऐसा कोइ भी फीचर नही दिया गया है जिससे कि हम अपनी पसंद का कोइ भी विडियो डाउनलोड कर सकें। 

इंस्टाग्राम की सिक्योरिटी को बहुत ही ज्यादा ध्यान मे रखते हुए उनके डेवलपर्स ने कोइ भी एसा फीचर इसलिए भी नही दिया है जिससे कि उनकी सिक्योरिटी को खतरा हो। 

Instagram से वीडियो और फोटो को डाउनलोड करने के लिए दो तरीके है जिनका इस्तेमाल कर के आप इंस्टाग्राम से वीडियो और फोटो डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी app या फिर किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा थर्ड पार्टी app से इंस्टाग्राम विडियो डाउनलोड कैसे करें का तरीका नीचे बताया गया है।

इंस्टाग्राम से विडियो और फोटो डाउनलोड कैसे करें

तरीका 1 - वेबसाइट से विडियो और फोटो कैसे डाउनलोड करें

किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से विडियो और फोटो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस वेबसाइट पर जाकर कॉपी की गई लिंक को वहां पर पेस्ट करके वहां से विडियो सेव करनी होगी जब वो विडियो/फोटो आपकी गैलरी मे दिखेगी।

Step 1 - सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप मे जाकर उस वीडियो या फोटो को चुनना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है वहां उस पोस्ट पर ऊपर दाएं कोने मे 3 डॉट दिखेगे उस पर क्लिक करना है जैसे हीं आप वहां क्लिक करेगे तो आपको नीचे इमेज मे दिखाया गया है वैसे link 🔗 का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है वहां पर क्लिक करते ही उस वीडियो की लिंक कॉपी हो जाएगी।


Step 2 - अब अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र मे जाकर किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट को ओपन करना है

जैसे - igram.io, instafinsta.com, Savefrom.net


Instagram se video kaise download kare


Step 3 - हमने instafinsta का इस्तेमाल किया है तो instafinsta.com को ओपन किया अब वहां पर 'paste valid link here' लिखा होगा वहां पर हमने जिस लिंक को कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट कर देगे और search वाले बटन पर क्लिक कर देगे।


Step 4 - अब नीचे की तरफ स्लाइड करने पर आपको download का बटन दिखेगा  उस download बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेगे वैसे ही आपकी वीडियो download होने लगेगी।


Instagram se video kaise download kare

अगर आप किसी वेबसाइट से वीडियो और फोटो डाउनलोड नही करना चाहते है आप नही चाहते हैं कि में बार बार अपना
ब्राउजर खोल कर वेबसाइट को ओपन करू इससे बचने का एक और तरीका है वेबसाइट पर आने की जगह आप चाहे तो एक ऐप को डाउनलोड कर लें ओर सीधे ऐप को खोल कर अपने मन चाहे लोगो के वीडियो और फोटो और उनकी स्टोरी भी डाउनलोड कर सकते है।

तरीका 2 - ऐप से इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें

अगर इंस्टाग्राम के वीडियो और फोटो को किसी वेबसाइट से डाउनलोड न कर के आप किसी ऐसे ऐप को देख रहे है जिस ऐप पर क्लिक किया और आपका इंस्टाग्राम का फोटो वीडियो डाउनलोड हो जाए 


Step 1 - सबसे पहले अगर आप android यूजर है तो play store पर जाएं और अगर आप apple यूजर है तो apple store पर जाएं और वहां से fastsave एप्लिकेशन को डाउन लोड करे

Step 2 - fastsave एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही aap को ओपन करोगे तो ऐप का interface कुछ ऐसा दिखेगा यहां पर कंटिन्यू पर क्लिक करते हुए आगे की प्रोसेस को पूरा करना है।


Step 3 - अगले स्टेप में आपको आपने जो लिंक को कॉपी किया था इंस्टाग्राम से उस लिंक को यहां पर पेस्ट कर देना है।

Step 4 - लिंक को पेस्ट करने के बाद आपको नीचे दाएं कोने मे आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा जिस पर क्लिक कर देना है 


Step 5 - डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको fast download वाला बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है और वहां पर क्लिक करने के बाद आप इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion 

उम्मीद करते है हमने आपको instagram से वीडियो और फोटो डाउनलोड करने के दो तरीके बताए है आप दोनों ही तरीके से वीडियो और फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं दोनों ही बेहद आसान तरीके है  अगर फिर भी आपको इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने मे कोई दिक्कत आती है तो कमेंट कर के अपनी क्वेरी पूछ सकते है
 



Post a Comment

0 Comments