Instagram followers kaise badhaye in hindi 2020

अगर आप भी गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Instagram followers kaise badhaye तो आप सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको Instagram tips बतायेगे जिन्हे आप भी जानकर अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा सकते है।
आजकल युवाओं मेpa होड सी लगी है Instagram पर अपने अपने followers को बढ़ाने की सभी चाहते है कि हमारे Instagram account पर million मे followers हो जाए और Instagram सिर्फ़ मजे करने का या किसी दोस्त से बात करने का ही स्थान नही है यह एक बहुत ही बड़ा मार्केट प्लेस भी बन चुका है।

how to increase instagram followers in hindi, Instagram followers kaise badhaye, Instagram followers tips, Instagram tips,

how to increase instagram followers in hindi (Instagram followers kaise badhaye) 


अगर आप भी instagram par followers kaise badhaye को search करने से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो समझिए आपको इसका solution मिल गया।
आपको इस टॉपिक पर YouTube पर कई सारे videos मिल जायेंगे जहा पर आपको बताया गया होगा कि Instagram par followers kaise badhaye.
वहाँ पर आपको बताया तो गया होगा कि Instagram पर organically followers kaise badhaye पर या तो आपको समझ नही आया होगा या फिर वहां पर किसी app ke through बताया गया होगा कि Instagram par followers kaise badhaye. App पर से आपको followers को gain नही करना चाहिए क्युकी वो ऑडिएन्स अच्छी नही होती है।
उसका आपके Instagram account पर कोई भी मतलब नही है क्योंकि ना तो आपके photos को like करेगी और ना ही वो उनको comment करेगी।
जिससे आपका कोई भी engagement नही होगा तो ऐसी audience का कोई मतलब नही है और ये ज्यादा समय तक आपको follow करके नहीं रखते है।
आपको भी पता है कि Instagram पर कोई भी व्यक्ति अपनी following को ज्यादा नही दिखाना चाहता है कि उसकी following उसके followers से ज्यादा दिखे।
Instagram par followers kaise badhaye
Instagram पर followers आपको सही तरीके से बढ़ाने है इसके लिए आपको किसी भी ऐसे तरीके का इस्तेमाल नही करना है जो आपके Instagram account को ब्लॉक करवा दे।
अगर आप गूगल पर सर्च करेगे तो आपको ढेरों तरीके मिल जायेंगे जहाँ पर आपको बताया गया होगा कि चुटिकियों मे Instagram followers kaise badhaye. वहाँ पर आपको किसी mobile app के बारे मे बताया गया होगा कि आप मोबाइल एप का इस्तेमाल कर अपने फॉलोवर को आसानी से बढ़ाने का तरीका बताया गया होगा जो बिलकुल भी काम नहीं करता है। आपको ऐसे मोबाइल एप से बच कर रहना होगा।
अब आपको बिना पकाए बताते है कि आप अपने सही तरीके से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं तो इसके लिए आपको पोस्ट को आगे पढ़ना होगा और समझना होगा कि आप भी इन Instagram tips का इस्तेमाल कर कैसे अपने Instagram followers badha sakate है।

1. Customize your Instagram profile for increase Instagram followers 2020

  • Instagram एक high quality social media platform है तो आप भी क्वालिटी पोस्ट करे। 
  • Instagram account पर आप सिर्फ quality post/image ही पोस्ट करें। 
  • आप Instagram पर सिर्फ edited image ही शेयर करे। 
  • Images को एडिट करने के लिए photoshop या फिर मोबाइल एप Picsart का इस्तेमाल करें। 
  • आप वहाँ पर अपनी ज्यादा सेल्फी इमेज को शेयर ना करें। 
  • अगर आपको लगता है कि आपकी picture अच्छी नहीं दिख रही है तो आप फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • आप अपनी bio मे कुछ hashtags का भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • अपनी profile को सुंदर दिखाने के लिए अपनी Bio को जरूर और बहुत अच्छे से लिखें और अपने बारे में सब कुछ बता दे अगर आपको लगता है कि ये बातें सबको जानना चाहिए तो आप jarur साझा करें। 
  • आपको अपनी Bio को ऐसे add करना है कि वो लोगो को अच्छी लगने के साथ Short भी हो। 
  • अपनी profile को कभी भी private ना रखें इसको हमेशा public ही रखें। 
  • blog /website/youtube अगर आप इन में से किसी पर हो तो उसका लिंक अपनी bio में जरूर दें। 
  • अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को आप business account भी कर सकते है। 

2. Using proper hashtags post regularly

  • आपको अपने Instagram account को ग्रो करने के लिए प्रतिदिन quality post करने होंगे। 
  • आपको कम से कम प्रतिदिन 1 से 2 पोस्ट तो जरूर साझा करनी हैं। 
  • पोस्ट को साझा करते समय आपको कम से कम 15 से 20 #hashtags का उपयोग करना है। 
  • इसमे कुछ ऐसे hashtags का उपयोग करना हैं जिन पर लाखों की संख्या मे पोस्ट हुई हों। 
  • कुछ ऐसे भी hashtags का उपयोग करना है जिन पर कम posts हों। 
  • आपको कुछ ऐसे hashtags उपयोग करने है जैसे - #love ,like4like, #instabudy, etc. 
  • आपको प्रत्येक niche के लिए अलग अलग hashtags का उपयोग करना है
  • Hashtags को search करने के लिये आप गूगल की भी मदद ले सकते हैं। 
  • जिससे संबंधित hashtags चाहिए उसके नाम के आगे hashtag लिख कर आप गूगल पर सर्च कर सकते है वहाँ आपको खूब hashtags मिल जायेंगे। 
  • आपकी पोस्ट जिससे संबंधित है आप उससे सम्बंधित लोगो को उसमे मेंशन कर सकते हैं। 
  • जिससे आपके फील्ड के लोगो को भी आपकी पोस्ट के बारे में पता चल सके। 
  • मेंशन करने के लिए आपको @example करके उसको भी tag🔖 कर सकते है। 
Ingramer,  hashtagsforlikes

3. Follow random peoples for increase Instagram followers

हाँ, यह बहुत ही ज्यादा चर्चित tip है जो बहुत लोग use करते है।
  • अगर आपका एक नया एकाउंट है तो आप भी एक दम से random peoples को लगतार फॉलो करिये। 
  • आपको एक दम से बहुत ज्यादा लोगो को भी फॉलो नही करना है। 
  • अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका एकाउंट ब्लॉक भी हो सकता हैं। 
  • आपको प्रतिदिन कम से कम 50 से 100 लोगो को फॉलो कर सकते है। 
  • ऐसा करके आप भी अपने नए Instagram account पर 1000+ फॉलोवर बढ़ा सकते है। 
  • ऐसा करेंगे तो आप जब इतने लोगो को फॉलो करेंगे तो उसमे से कम से कम 20 लोग तो आपको भी फॉलो करेंगे। 
  • आप random लोगो के फोटो पर comments कर के भी अपने followers को बढ़ा सकते है। 
  • इसके लिए आप randomly लोगों के pics पर comment करेंगे तो चांसेस बढ़ जाते है कि लोग आपको फॉलो कर लें। 

4. Connect Facebook to Instagram account

यह भी एक कारगर तरीका हैं कि जिससे आप अपने Instagram ke followers बढ़ा सकते है।
  • इसके लिये आपके पास एक Facebook का भी account होंना भी बहुत जरूरी है
  • आपको अपने Facebook account पर अपने Instagram की लिंक share करनी होगी। 
  • जिससे अगर कोई भी अगर आपके Facebook profile को विजिट करेगा तो आपके Instagram पर भी आने के चांस भी बढ़ जाते है। 
  • इससे आपके Instagram पर भी लोग आएंगे। 
  • अगर लोग आपके Instagram profile को visit करेंगे तो आपको फॉलो भी कर सकते है। 
  • इससे भी आपके followers grow हो सकते है। 

5. Promote yourself on Blog/Website/YouTube

आप भी search कर रहे है कि Instagram par followers kaise badhaye तो ये आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो सकता है। अगर आप एक blogger है या फिर कि एक YouTuber हैं तो आप अपने followers को और भी जल्दी बढ़ा सकते है। अगर सोच रहे है कैसे? तो आप अगर एक YouTuber है तो आपके पास भी एक audience होगी आपके subscribers होंगे तो आप उनको बोल सकते है कि अगर आप मुझसे जुड़े रहना चाहते है तो आप मुझे Instagram पर फॉलो कर सकते है।
  • अपने Instagram का link अपनी वीडियो मे और अपने चैनल पर दे सकते है। वहाँ से वो आपको फॉलो कर सकते है। 
  • यह जो भी followers आएंगे वो आपके engaging followers आएँगे जो आपके posts को like भी करेगे और comment भी।
  • जिससे आपके grow होंने के chances jyada बढ़ जाते है। क्योंकि ये आपकी targeted audience होगी तो ये आपको engagement भी ज्यादा अच्छा देगी। 
  • अगर आप blogger है तब भी आप आसानी से अपने followers को बढ़ा सकते है। आप भी अपने readers को बोल कर उनको अपना Instagram follow करवा सकते है और बताए कि आपको वहाँ पर भी अच्छा content मिलेगा जिसके लिए वो आपको फॉलो कर सकते है। 

6. Give your Instagram profile link in the YouTube description 


मैंने आपको बताया कि अगर आपके पास कोई YouTube channel है तो आपको अपने Instagram followers को बढ़ाने की टेंसन नहीं लेनी है इस्के लिए आप जब भी वीडियो अपलोड करते है तभी आपको हर वीडियो के description box में आपने Instagram profile का लिंक जरूर दें।
वीडियो के शुरूआत मे अपनी audience/ subscribers को Instagram पर भी फॉलो करने के लिए जरूर बोलें। इस Instagram tip का इस्तेमाल कर आप भी 100% अपने Instagram followers बढ़ा सकते है।

7. Mention location in your Instagram post

जब आप छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तभी आप अपने followers को बढ़ा सकते है। जब भी आप Instagram पर अपनी पोस्ट को अपलोड करते है तभी आपको उसमे location के feature पर click करके location को जरूर मेंशन करें। इससे होगा ये कि आप जिस भी location को tag करेगे तो Instagram उसी specific location के users को आपकी post को ज्यादा दिखायेगा जिससे लोग आपको फॉलो करे इसके chances ज्यादा हो जाते है।
आपको अपनी location tag करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप location tag नही करेगे तो Instagram आपकीे post को सिर्फ आपके followers को ही दिखाएगा ना कि वह किसी अन्य को दिखाएगा। इस्के लिए आपको एक location को tag करना बहुत जरूरी है जिससे कि Instagram आपकी पोस्ट को उस specific location के users को तो दिखायेगा। जिससे आपके likes, followers बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
आपको ये hindi Instagram tips समझ में आ गयी होगी। कमेंट मे जरूर बताये।

8. Trending topics related to your post

यह भी एक तगड़ा और धाँसू तरीका है जिसका आप इस्तेमाल कर अपने followers को बढ़ा सकते है।
अगर आप भी Instagram पर अपने followers को बढ़ाना चाहते है तो आप भी जो आपके यहाँ पर या फिर देश मे कोई भी trending topic हो। जो आपकी पोस्ट से संबंधित हो तो आप उस पर post बना कर share कर सकते है। इस तरीके का भी आप इस्तेमाल कर अपने followers को boost कर सकते है। इससे आप अपने users के साथ मे एक अच्छा engagement बना पाएंगे जिससे आपके followers boost हो सकते है।
यह बहुत ही कारगर तरीका है जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने followers को बढ़ा पाते है। उम्मीद है कि आप भी बढ़ा पायेंगे।

9. Use quality and engaging caption

Caption बहुत बड़ा factor है आपके followers को बढ़ाने के लिए। इसलिए आपको एक engaging caption का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपके users आपसे interact कर पाएं। आपको अपनी पोस्ट मे ऐसे caption का इस्तेमाल करना है जिसे users पढ़ें। आप धयान रखे कि आप short caption का इस्तेमाल करे जिसे users पढ़े। अगर आप वहाँ पर कोई value add कर रहे होंगे तो लोग आपकी caption को जरूर पढ़ेगे। अगर वो पढ़ेगे तो engagement बनेगा। जिससे आपके followers भी बढेगे। जितना आपका engagement बढ़ेगा आप उतना ही जल्दी grow कर पाएंगे।
आप captions का इस्तेमाल करके अपने instagram पोस्ट को meaningfull बना पाएंगे।

10. Post Regularly Instagram Stories

आपको अगर इंस्टाग्राम पर अपने followers को grow करना है तो इसके लिए एक बड़ा factor है engagement. आपको अपने followers के साथ engage रहना होगा।
इसके लिए आप Instagram stories का इस्तेमाल कर सकते है। Instagram पर आपको stories post करने की opportunity मिलती है जिसके जरिये आप अपने followers के साथ एक अच्छा engagement बना सकते है।
आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा कि आप जो भी story डालें वो उसमे एक अलग ही quality हो।
Stories में आप pictures डाल सकते है नही तो आपको वहाँ पर text डालने का option भी मिल जाता है वहां पर आप कुछ भी लिख कर साझा कर सकते है।
आप वहाँ पर वीडियो भी अपलोड कर सकते है इन वीडियोस को अपलोड करने के लिए आप मोबाइल एप जैसे कि kinemaster, movie maker, इत्यादि का इस्तेमाल कर आप एक बहतरीन वीडियो edit कर सकते है और उसको आप अपनी story मे डाल सकते है।

Conclusion

उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताए गए Instagram followers kaise badhaye के tips आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। और आप भी इन simple tips of Instagram को इस्तेमाल कर के आपने अपने followers बढ़ा पायेंगे। हमारे द्वारा बताए गए Instagram tips कैसे लगे? आप comment कर के जरूर बताए।
हमारे द्वारा साझा की गई post Instagram followers kaise badhaye आपको समझ आ गई होगी अगर आपकी इससे related कोई भी querry हो तो आप comment कर के जरूर पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments