फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे - How to delete Facebook page in hindi 2021

फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे - How to delete Facebook page in hindi 2021

क्या आप भी अपना फेसबुक पेज डिलीट नही कर पा रहे है? अगर आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िये। आप जान जायेंगे कि फेसबुक पेज permanently कैसे डिलीट करे।  


आपको बता दें कि फेसबुक पेज को डिलीट करना इतना ज्यादा कठिन भी नही है जितना कि आप सोच रहे होंगे। इसे बहुत ही आसानी से permanently delete किया जा सकता है। 


आपने बहुत बार प्रयास किया होगा अपने Facebook page को डिलीट करने के लिए। आपके page को डिलीट करने के बावजूद भी वह डिलीट नही हुआ हो तो मेरे द्वारा नीचे बताए गए steps को फॉलो कीजिये। आपका फेसबुक पेज permanently डिलीट हो जाएगा। 


एक बात का खास ध्यान रहे कि आप तभी अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है जब आप उस page के admin हों अन्यथा आप Facebook page को डिलीट नही कर सकते हो। 


फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये-


1. न्यूज फ़ीड पर जाएँ

फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे


सबसे पहले अपनी न्यूज़ फ़ीड मे जाए, वहाँ पर बाएँ तरफ की मेनू में अपने पेज पर क्लिक करें। 


2. सेटिंग पर क्लिक करें। 


अब जब आप का पेज खुल जाए तो वहाँ पर बाएं तरफ ऊपर कोने मे देखे वहाँ पर सेटिंग का icon होगा, उस पर क्लिक करे। 


3. रिमूव पर क्लिक करें। 


अब आप जिस भी पेज को डिलीट करना चाहते है उसकी सेटिंग खुल जाए तो अब सबसे नीचे जाकर देखे वहाँ remove page का option दिखेगा उस के सामने edit का बटन होगा उस पर क्लिक करें । 


4. डिलीट पर क्लिक करें



Edit पर क्लिक करने के बाद एक नया box खुलेगा जिसमे डिलीट का बटन दिखाई देगा उसी पर क्लिक करें इस प्रकार आपका Facebook page डिलीट हो जाएगा। 

Alert ( ध्यान दें ) - इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका फेसबुक पेज डिलीट तो हो जाएगा पर यह permanently delete नही होगा। अपना फेसबुक पेज permanently delete करने के लिए 14 दिन बाद फिर से इन्ही सभी स्टेप्स को दोबारा से फॉलो करें। जब 14 दिन बाद आप दोबारा से इन स्टेप्स को फॉलो करोगे तो लास्ट स्टेप पर permanently delete एक नया option मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपका फेसबुक पेज पर्मानेंटली डिलीट हो जाएगा। 


Facebook page like Kaise badhaye 2021
Facebook se paise kaise kamaye 2021

मोबाइल फोन से फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे 2021 

आपके स्मार्टफ़ोन (मोबाइल) से फेसबुक पेज डिलीट करना उतना ही आसान है जितना कि कंप्यूटर से डिलीट करना है मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये आप बड़ी ही आसानी से अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर सकते है


मोबाइल फोन से फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये-

1. फेसबुक न्यूज फ़ीड में जाए

फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे

फेसबुक App खोलने के बाद पेज को डिलीट करने के लिए  Facebook के न्यूज फ़ीड में जाए। 


2. थ्री डॉट पर क्लिक करें


न्यूज फ़ीड में जाने के बाद ऊपर दाएँ कोने मे 3 डॉट दिख रहे होंगे, उन्ही 3 डॉट पर क्लिक करें। 


3. पेज को सेलेक्ट करें


3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक menu खुलेगा। उसी menu में आपको अपना वह पेज सेलेक्ट करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है। 


4. सेटिंग के इकॉन पर क्लिक करें

फेसबुक पेज कैसे डिलीट करे

पेज को सेलेक्ट करने के बाद जब पेज खुल जाये तो तो उसमे ऊपर की तरफ सेटिंग्स का option दिखेगा, उसी पर क्लिक करें। 


5. जनरल सेटिंग को चुनें


सेटिंग पर क्लिक करने के बाद नए मेनू में जनरल सेटिंग का चुनाव करे। 


6. डिलीट पर क्लिक करें


जनरल सेटिंग खुल जाने के बाद नीचे की तरफ स्क्रीन को सरकाएं, सबसे नीचे जाने के बाद वहाँ पर डिलीट के बटन पर क्लिक करें। 


Conclusion

उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा बताया गया फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करें आपको अच्छे से समझ आ गया होगा। हमने अपने पूरे प्रयास से आपको बताने की कोशिश करी अगर हमसे कुछ छूट गया हो या आपको कुछ समझ नही आया हो तो comment कर के उसके बारे मे पूछ सकते है। 


Post a Comment

0 Comments