Bsc full form in hindi - बीएससी का फुल फॉर्म 2021

Bsc full form in hindi - बीएससी का फुल फॉर्म

अगर आपको भी नही पता कि BSc का फुल फॉर्म क्या होता है? तो आज की इस पोस्ट मे हम जानने वाले है bsc full form in hindi. अगर आपने बारहवी पास कर ली है या फिर आप उत्तीर्ण होने वाले है तो आप भी आगे के अध्यन के लिए करेरहे होंगे कि कोनसा course चुने? 

Bsc full form

भारत के अंदर अगर देखा जाए तो सभी एक ही लाइन मे लग जाते है या तो Engineering या फिर MBBS की पढ़ाई के लिए तैयारी करे। पर आपको बता दें कि इन फील्ड्स मे हर साल competition बढ़ता ही जा रहा है। 

Engineering हो या MBBS की पढ़ाई दोनो मे ही इतना अधिक competition है कि इनका entrance exams crack कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरा हो गया है बच्चों के लिए। 

इसीलिए कुछ बच्चे इस competition को देखते हुए या फिर उनकी साइंस के फील्ड मे ज्यादा रुचि होने की बजह से वो किसी अच्छे विश्वविद्याल से बीएससी करने की सोचते है। फिर वो bsc की महत्वता को बिना जाने ही इस पाठ्यक्रम को हल्के मे लेने लगते है। इसीलिए देश मे BSc की छवि इतनी ज्यादा खराब हो गयी है। 
ज्यादा समय न लेते हुए BSc full form जानते है

बीएससी का फुल फॉर्म  (bsc full form in hindi) 

बीएससी का फुल फॉर्म Bachelor of Science है। BSc तीन वर्षीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्नातक पाठ्यक्रम है। 12वीं कक्षा में परीक्षा पास करने के बाद science के छात्रों के बीच यह एक महत्वपूर्ण डिग्री कोर्स है। Course की यह अवधि एक देश से दूसरे देश में अलग हो सकती है। यह India में तीन साल का course है और Argentina  में पांच साल का course है। बीएससी एक degree course है जो मूल रूप से सभी भारतीय universities में उपलब्ध है। कई विज्ञान विषयों में योग्यता दी गई है। BA के बाद BSc भारत में दूसरा सबसे ज्यादा प्रयास किया जाने वाला कोर्स है।

BSc क्या है? 

बीएससी कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान का बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इसमें मूल रूप से विज्ञान के सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है।
Chemistry, Mathematics, Physics, Botany Zoology, etc. Computer science, Biotechnology, Nursing, IT, Agriculture, Nautical Science, Chemistry, Physics, आदि। 

BSc course के प्रकार

B.Sc प्रोग्राम दो प्रकार के होते हैं, B.Sc ऑनर्स और B.Sc  जनरल। दोनो course के बीच का अंतर नीचे समझाया गया है।

BSc General

सामान्य बीएससी कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान का बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए बनाया गया है। इसमें मूल रूप से विज्ञान के सभी प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है।
B.Sc सामान्य पाठ्यक्रम की अवधि 3 से 5 वर्ष के बीच है।
बीएससी जनरल के लिए प्रवेश पाने के लिए छात्रों के लिए पात्रता मानदंड यह है कि उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल अंकों के साथ एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा पास करनी होगी।

BSc Hons

BSc Hons के लिए admission पाने के लिए छात्रों के लिए eligibility criteria यह है कि उम्मीदवारों को न्यूनतम कुल अंकों के साथ प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा पास करनी होगी।
BSc Hons कार्यक्रम छात्र समुदाय को विशेष, practical, theoretical and research skills प्रदान करने के लिए संरचित है। यह मुख्य रूप से एक प्रमुख विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अधिक समान डिग्री है।
बीएससी ऑनर्स कोर्स की अवधि भी 3 से 5 साल के बीच होती है।

BSc के बाद क्या करें

BSc graduation पूरा करने के बाद, उम्मीदवार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों जैसे MSc या Master of Business Administration के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आवेदक job करना चाहते है, तो सरकारी और निजी क्षेत्रों में अच्छे अंक वाले विज्ञान स्नातक के लिए नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं। उदाहरण के लिए, School और Degree Colleges में एक teacher, संस्थानों में एक research assistant, Consultant, safety associate, clinical research assistant, आदि।

BSc के बाद Job Profiles

अपने संबंधित विषयों के आधार पर, BSc स्नातक Educational Institutes, 
HealthCare industry, 
Pharmaceuticals and Biotechnology industry, Chemical industry, 
Research firms, 
Testing Laboratories, 
Wastewater plants, 
Oil industry, 
जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं 

  • Scientific Assistant:  एक वैज्ञानिक सहायक एक पेशेवर है जो अनुसंधान में वैज्ञानिक को पूर्ण सहायता प्रदान करता है। प्रदर्शन के लिए एक वैज्ञानिक सहायक भी जिम्मेदार है
  • Treasury Specialist: एक ट्रेजरी विशेषज्ञ संगठनों को उनकी आवधिक तरलता जरूरतों का आकलन करके और पूंजी बाजार में अतिरिक्त नकदी का निवेश करके लाभप्रदता बढ़ाने में मदद करने के लिए जिम्मेदार है।
  • Market Research Analyst: एक मार्केट रिसर्च एनालिस्ट रिसर्च करता है और डेटा इकट्ठा करता है ताकि किसी कंपनी को उसके उत्पादों या सेवाओं को बाजार में लाने में मदद मिल सके। एक विश्लेषक एक कंपनी को अपने प्रतिस्पर्धियों पर शोध करके और उसकी बिक्री, कीमतों आदि का विश्लेषण करके बाजार में अपनी स्थिति निर्धारित करने में मदद करता है।
  • Quality Control Manager: एक गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक यह सुनिश्चित करता है कि किसी विशेष कंपनी के उत्पाद निर्धारित गुणवत्ता और दक्षता मानकों को पूरा करते हैं। प्रबंधक गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रमों की योजना, निर्देशन और समन्वय करता है और विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रण नीतियां भी तैयार करता है।
  • Statistician: एक सांख्यिकीविद् किसी कंपनी के विभिन्न संख्यात्मक डेटा एकत्र करता है और फिर उसे प्रदर्शित करता है, जिससे उन्हें मात्रात्मक डेटा और स्पॉट रुझानों का विश्लेषण करने में मदद मिलती है।
  • Teacher: एक विज्ञान शिक्षक आमतौर पर पाठ योजना तैयार करने, छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने और व्याख्यान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षण जैसे कार्यों में शामिल होता है।
  • Technical Writer: एक तकनीकी लेखक लेख लिखता है और तकनीकी जानकारी को आसानी से संप्रेषित करने के लिए निर्देश मैनुअल और अन्य सहायक दस्तावेज तैयार करता है।
  • Lab Chemist: एक लैब केमिस्ट रसायनों का विश्लेषण करता है और नए यौगिक बनाता है जो मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं में उपयोगी होते हैं। अनुसंधान और परीक्षण एक प्रयोगशाला रसायनज्ञ की दो महत्वपूर्ण कार्य जिम्मेदारियां हैं

Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा बताई गई जानकारी जैसे - BSc full form, BSc क्या है, BSc के प्रकार, आदि सभी जनकारी आपको समझ आ गयी होगी अगर आपको कुछ भी समझ ना आया हो या कोई और query हो तो आप comment करके जरूर पूछ सकते है। 


Also read - 


Post a Comment

0 Comments