Top 5 computer tips in hindi आज की इस post मे हम top 5 computer tips के बारे में discuss करने बाले है जिन्हेँ आप जानकर आप भी अपने computer के expert बन सकते है।
अगर आप इन temp files को remove करना चाहते है तो नीचे बताए गए steps को फॉलो करें -
अब आपके computer या फिर laptop से सारी temp files remove हो चुकी होंगी।
इन सारे steps को फॉलो करने के बाद आप connected WiFi के password को जरूर पता कर पाएंगे।
इसके लिए आपको नीचे बताये गए steps को follow करना होगा।
मे ये जो method share करने जा रहा हूँ वो सिर्फ window 10 के users के लिए ही है
Screen recording करने के बाद record किया गया data आपको "C/USERS/VIDEOS/CAPTURES" मे मिल जाएगा।
उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई सारी tricks आपको समझ आई होगी और साथ ही आपको अच्छी भी लगी होगी अगर ये tips and tricks जरा भी useful हो तो हमे comment कर के जरूर बताए। आपको आगे की posts मे भी ऐसी ही interesting tips and tricks लाते रहेगे।
Thank you.
अगर आप के घर में भी computer है और आप कुछ नया सीखना चाहते है अपने computer में या फिर आपने अभी नया computer लिया है और आपको इतना कुछ computer के बारे में पता नहीं है तो ये post आपके लिए बहुत interesting साबित होने वाली है आज जो हम hidden computer tips share karne वाले है वो आपके daily use मे बहुत काम आने बाली है। अगर आप भी computer tips in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे सारी tips and tricks share करने वाले है।
Top 5 hidden computer tips in hindi
1. Computer me temporary files ko remove kaise kare
अगर आप भी अपने computer मे internet बहुत जयादा ही surf करते है तो इससे आपके computer में temp files बहुत ही ज्यादा save हो जाती है जिससे कि आपको internet चलाने में या offline computer चलाने में भी problem होनेे लगती है इसलिए इन temporary files को remove करना बहुत ज्यादा जरूरी है इन files को remove करते ही आप अपना computer ya laptop अच्छे से access कर पाएंगे।अगर आप इन temp files को remove करना चाहते है तो नीचे बताए गए steps को फॉलो करें -
- अपने computer या फिर laptop में सबसे पहले Win + R buttons को एक साथ दबाएं।
- अब %temp% type करके enter key को press करें।
- सभी files को delete कर दें।
अब आपके computer या फिर laptop से सारी temp files remove हो चुकी होंगी।
2. PC मे WiFi ka password kaise pata kare
अगर आपके computer में कोई अपना WiFi connect कर दे और आपको password ना बताए तो आप भी उस password को पता करना चाहते होंगे। अगर आप भी जानना चाहते है कि computer me WiFi ka password kaise pata kare. जानने के लिए नीचे बताए गए steps को फॉलो करें।- सबसे पहले network के icon पर click करें।
- अब open network and sharing center पर क्लिक करे।
- अब connection मे जाकर WiFi पर क्लिक करें।
- अब जो pop-up आये तो उसमे wireless properties पर click kare।
- अब security मे जाकर show character पर क्लिक करें।
इन सारे steps को फॉलो करने के बाद आप connected WiFi के password को जरूर पता कर पाएंगे।
3. अपने computer का login password को कैसे crack करें
अगर आप अपने computer या फिर अपने laptop का login password भूल गए हैं या फिर किसी और बजह से अपने computer password crack करना चाहते हैं। आप अपने computer मे Microsoft Windows ही use करते होंगे क्योंकि जो computer cracking trick बताने बाले हैं वो Microsoft Window पर ही work करेगी।
नीचे बताये गए steps को फॉलो करके आप जरूर अपने computer ka login password तोड पाएंगे। इसके लिए कुछ चीजों की requirement भी होगी।
Requirement
नीचे बताये गए steps को फॉलो करके आप जरूर अपने computer ka login password तोड पाएंगे। इसके लिए कुछ चीजों की requirement भी होगी।
Requirement
- Blank CD/DVD
- Kon-boot ISO File
- सबसे पहले computer के CD Driver मे blank CD को insert करें।
- अब kon-boot ISO file को download करें और फिर उसको अपने computer मे extract कर लें। इसका password: futuretricks है
- अब किसी भी CD Burn software की help से इस file को अपनी CD मे burn कर लें। अगर आप window 7 use कर रहे है तो आप directly kon-boot iso file पर double click करें। इसके बाद window image burner open होगा। उसमे नीचे की तरफ लिखे burn पर click कर दें।
- जब आपकी CD burn हो जाए तो उसको अपने computer से eject कर लें। ये सारी process सही से complete करने के बाद जिस किसी भी computer का password तोड़ना चाहते है उसमें इस CD को insert करें फिर अपने system को restart करे। यह करने के बाद BIOS settings मे जाए।
- BIOS setting मे जाने के लिए अपने computer को restart करें। जैसे ही आप अपने computer को start करेंगे तो ON होते समय "press example button to BIOS setup" अब example button पर click करें।
- अब आप BIOS setting मे आ जायेंगे। अब इसमें boot बाले option पर click करें। फिर CDROM को select करते हुए enter press करें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface खुल कर आ जाएगा।
- इसके बाद आपका computer restart होने लगेगा। Kon-bootCD ने आपके computer का password तोड़ दिया होगा। इसके बाद आपके सामने window को login करने वाला interface आएगा।
- आपको इसमें password पूछेगा पर आपने इसमें कोई भी password नही डालना है। आपको ok बाले option (arrow➡) पर click कर देना है।
इसके बाद आपको उस CD को बाहर निकाल लेना है और आपका computer का password टूट चुका होगा अब अपने किसी भी computer मे इस CD को डाल कर password तोड सकते है।
4. CMD se computer me virus kaise remove kare
आपने देखा होगा कि कुछ virus एसे होते है जो आसानी से हम अपने computer मे delete कर सकते है और वही कुछ ऐसे virus भी होते है जिन्हे हम directly delete नही कर सकते है मतलब हम कितनी भी कोशिश कर ले पर वो delete नही होते है और वो आपके pc की speed को भी slow कर देते है। ऐसे virus को delete करने के लिए आप CMD की help ले सकते है। CMD की help से इन viruses को आसानी से remove किया जा सकता है।इसके लिए आपको नीचे बताये गए steps को follow करना होगा।
- सबसे पहले computer मे command prompt को administrator mode मे open करे।
- जिस भी drive मे आपके virus है उसको CMD मे open करें। (D: press कर के enter key दबाए)
- अब attrib type कर के जैसे ही enter को दबाएगे आपके सामने वो virus show हो जाएगा
- अब attrib -r -a --s -h *.* type कर के enter दबाए।
- अब Del autorun.inf type करके enter को दबाए। इस process के बाद आपका virus delete हो जाएगा।
5. Computer me Screen Recording kaise kare bina kisi software ki help ke
अगर आप एक YouTuber है तो आपको सायद screen Recording की जरूरत तो पड़ती ही रहती होगी या फिर आपको किसी और काम के लिए sceen recording करना चाहते है वो भी बिना किसी software को अपने pc या computer मे download किये तो post मे आगे बताए गए steps को अच्छे से follow कीजिये आप successfully screen recording कर पायेगें।मे ये जो method share करने जा रहा हूँ वो सिर्फ window 10 के users के लिए ही है
- Xbox application को अपने computer मे open करे।
- अब उसमें sign in कर ले
- अब keyboard मे Win + G दबाए।
- अब उसमे एक अलग interface खुल कर आएगा तो उसमे yes, this is a game पर click कर देगे उसके बाद आपके सामने screen recording का option आ जाएगा।
- Start recording के option पर click कर के आप आसानी से अपने computer या laptop की screen को record कर पायेंगे।
Screen recording करने के बाद record किया गया data आपको "C/USERS/VIDEOS/CAPTURES" मे मिल जाएगा।
उम्मीद है कि हमारे द्वारा बताई गई सारी tricks आपको समझ आई होगी और साथ ही आपको अच्छी भी लगी होगी अगर ये tips and tricks जरा भी useful हो तो हमे comment कर के जरूर बताए। आपको आगे की posts मे भी ऐसी ही interesting tips and tricks लाते रहेगे।
Thank you.
0 Comments